गला काटकर युवक का मर्डर- नहर मार्ग पर फेंकी लाश-परिजनों में..
मंगलवार की रात तकरीबन 8:00 बजे चंदन घर आया था और परिजनों को गालियां दे रहा था।
बलिया। गर्दन काटकर युवक की हत्या करने के बाद हत्यारोपियों ने उसकी लाश नहर के रास्ते पर फेंक दी और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को जनपद बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के बडसरी जहांगीर लोहटा भागीपुर स्थित नहर मार्ग पर समाधि स्थल के सामने 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी सी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर जब उसकी शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान 35 वर्षीय चंदन उर्फ बाबू सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई।
लाश मिलने की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला और क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मंगलवार की रात तकरीबन 8:00 बजे चंदन घर आया था और परिजनों को गालियां दे रहा था। इस दौरान मृतक के भाई संतोष ने डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद चंदन बाइक लेकर चला गया।