अमेरिका से भारत लाया गया लॉरेंस का भाई अनमोल- बाबा सिद्दीकी..
अब एयरपोर्ट से अनमोल को सीधे पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नई दिल्ली। अमेरिका से डिपोर्ट कर गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को राजधानी दिल्ली लाया गया है। अब एयरपोर्ट से अनमोल को सीधे पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बुधवार को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में वांटेड डिक्लेयर किये जा चुके गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को डिपोर्ट करके अमेरिका से दिल्ली लाया गया है।
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए तकरीबन 200 लोगों में तीन भारतीय शामिल है जिनमें अनमोल बिश्नोई के अलावा दो अन्य लोग पंजाब के रहने वाले हैं।
राजधानी दिल्ली लाये गए अनमोल बिश्नोई को अब एयरपोर्ट से सीधे पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। भारत लाया गया अनमोल पिछले साल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है।
अनमोल बिश्नोई का नाम वर्ष 2022 में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के मर्डर में भी सामने आया था। अनमोल को अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की वजह से अरेस्ट किया गया था।