RTO की दहशत- खडे LPG सिलेंडर में घुसा टैंकर-2 घंटे हुए ब्लास्ट- एक....
ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया, देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा।
जयपुर। हाईवे पर चल रही आरटीओ की चेकिंग की दहशत में आकर ढाबे तक पहुंचने की कोशिश में बेकाबू हुआ ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर सड़क किनारे खड़े एलपीजी ट्रक में जा घुसा, जिससे केमिकल भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई, इस कारण एलपीजी सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया, तकरीबन 2 घंटे तक फटते रहे कई सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों में जाकर गिरे, इस हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर जयपुर के दूदू के मोखमपुरा के पास हुए भयंकर हादसे के अंतर्गत मंगलवार की देर रात आरटीओ द्वारा चेकिंग की जा रही थी, बताया जा रहा है कि इसी दौरान ज्वलनशील पदार्थ भरे टैंकर को लेकर जा रहे ड्राइवर को आरटीओ की चेकिंग का पता चल गया, जिसके चलते टैंकर के ड्राइवर ने जल्दबाजी दिखाते हुए अपनी गाड़ी तुरंत हाईवे किनारे स्थित ढाबे की तरफ मोड़ दी।
इसी दौरान हड़बड़ाहट में बेकाबू हुआ टैंकर सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। इसी के चलते पहले टैंकर के केबिन में आग लगी, उसके बाद आग ने एलपीजी सिलेंडर भरे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया, देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा।
हालात ऐसे हुए कि तकरीबन 2 घंटे तक थोड़ी-थोड़ी देर बाद एलपीजी गैस सिलेंडर फटते रहे। कई गैस सिलेंडर तो उछलकर नजदीक के खेतों तक जाकर गिरे। इस दौरान एलपीजी सिलेंडर से भरा टैंकर खाक हो गया।
केमिकल भरे ट्रक के ड्राइवर ने इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन अचानक से आग इतनी तेजी के साथ फैली कि ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते ड्राइवर की मौके पर की मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने अजमेर से किशनगढ़ होते हुए जयपुर के रास्ते पर जाने वाले ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया, जयपुर से अजमेर की और जाने वाले वहां भी 200 फीट बाईपास से ही डायवर्ट कर दिए गए।
बुधवार की सवेरे तक आग बुझाने के बाद यातायात को सामान्य किया जा सका है।