सेना की गाड़ी पर गिरी चट्टान-2 अफसरों सहित 3 को किया गया एयरलिफ्ट
इस हादसे में सेना की गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।;
श्रीनगर। सेना की गाड़ी पर विशाल चट्टान गिर गई है। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो अफसरों तथा एक जवान को गंभीर हालत के चलते एयरलिफ्ट करके ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के गलवान के चारबाग इलाके में हुए बड़े हादसे में सेना की गाड़ी पर विशाल चट्टान गिर गई है। यह हादसा हुआ उस समय सेना का काफिला लद्दाख के दुरबुक से चलकर चोंगटास ट्रेनिंग सेंटर पर जा रहा था।
इस हादसे में सेना की गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। इस हादसे में 60 आर्म्ड रेजीमेंट के दो अफसर तथा एक जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
तीनों को एयरलिफ्ट करते हुए ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां तीनों का चिकित्सकों की गहन देखरेख में ट्रीटमेंट चल रहा है।