डंपर के साथ हुई टक्कर में उडे रोडवेज बस के परखच्चे-सीटों पर फंसे यात्री

भिड़ंत होते ही जोरदार धमाका हुआ और उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई।;

Update: 2025-07-09 11:48 GMT

हनुमानगढ़। बजरी भरकर जा रहे डंपर के साथ हुई टक्कर में रोडवेज बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयंकर था कि क्रेन की मदद से पैसेंजर को बाहर खींचना पड़ा है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

बुधवार को हनुमानगढ़ के संगरिया थाना क्षेत्र के नगराना में हुए बड़े हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही रोडवेज बस की बजरी से भरे डंपर के साथ टक्कर हो गई। भिड़ंत होते ही जोरदार धमाका हुआ और उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई।


हादसा होते ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़े हुए हैं और पैसेंजर सीटों के बीच फंसे हुए हैं।

पुलिस ने क्रेन की मदद से सीटों के बीच फंसे पैसेंजर को किसी तरह बाहर निकाला और निजी गाड़ियों तथा एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी थी, 17 पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। क्रेन की सहायता से पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को सड़क से हटवाकर रास्ते को सुचारू कराया है।Full View

Tags:    

Similar News