REEL बना रहे यूट्यूबर की लहर ने बनाई रेल- तेज धार खड़ा होकर बना रहा...

REEL शूट करने के लिए पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है।;

Update: 2025-08-25 05:54 GMT

भुवनेश्वर। तेज धारा में खड़े होकर REEL बना रहे यूट्यूबर की तेजी के साथ आई लहर ने रेल बना दी। आसपास खड़े दोस्त चिल्लाते रह गए और वीडियो बना रहा यूट्यूबर डैम में बह गया।

उड़ीसा के कोरापुट जनपद से सामने आई एक दर्दनाक घटना के अंतर्गत डुडुमा झरने पर REEL शूट करने के लिए पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है।

गंजाम जनपद के बेरहामपुर का रहने वाला युवक सागर अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ झरने पर वीडियो बनाने के लिए पहुंचा था।

आमतौर पर अपने यूट्यूब चैनल के लिए टूरिस्ट पैलेस की वीडियो एवं REEL शूट करने वाले यूट्यूबर ने झरने का ड्रोन शॉट लेने के लिए सेटअप लगाया था, इसके बाद वह तेजी के साथ बह रहे झरने के पानी में उतर गया।

एक बड़े से पत्थर पर जिस समय सागर खड़े होकर वीडियो शूट कर रहा था, इसी दौरान झरने में पानी का बहाव तेज हो गया।

इलाके में तेज बारिश होने की वजह से माचकुंडा डैम अथॉरिटी द्वारा झरने में पानी छोड़ दिया गया था, इस बाबत डैम अथॉरिटी की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया था।

लेकिन बहाव तेज होने की वजह से वीडियो शूट कर रहा सागर वहां पानी में फंस गया। किनारे खड़ा सागर का दोस्त अन्य लोगों की मदद से जब तक रस्सी के सहारे उसे बचाने के लिए पहुंचा तो उसी समय सागर पानी के तेज बहाव में बह गया।

यूटयूबर के पानी के तेज बहाव में बहने यह पूरी घटना मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हो गई है। माचकुंडा पुलिस अब फायर ब्रिगेड की सहायता से तेज धार में बहे सागर को तलाश में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News