खाद के लिए प्रदर्शन पड़ा भारी- सचिवालय के बाहर केटीआर को किया गिरफ्तार

अध्यक्ष केटीआर यानी केटी रामा राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-08-30 12:15 GMT

हैदराबाद। सचिवालय के बाहर यूरिया खाद की किल्लत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रदर्शन के दौरान कृषि आयुक्त दफ्तर में ज्ञापन देने पहुंचे कई विधायक भी अरेस्ट किए गए हैं।

शनिवार को तेलंगाना सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर यानी केटी रामा राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए केटीआर यूरिया खाद की किल्लत को लेकर तेलंगाना सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

बीआरएस नेताओं ने खाद की खाली बोरियों के साथ यूरिया प्रोटेस्ट किया। इस दौरान केटीआर ने कहा कि बीआरएस के 10 साल के शासन में कभी भी यूरिया खाद की इतनी कमी नहीं हुई। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार खाद प्रबंधन में पूरी तरह से नाकाम रही है।

प्रदर्शन के दौरान कई विधायक कृषि आयुक्त के दफ्तर में पहुंचे, जहां ज्ञापन देने के बाद पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर लिया।Full View

Tags:    

Similar News