अलफलाह चेयरमैन को पुलिस का समन- यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की तैयारी

राजस्व विभाग ने उस पूरी जमीन का मुआयना और नापतोल की है जिस पर यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ है।

Update: 2025-11-17 11:01 GMT

फरीदाबाद। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट मामले के बाद जांच और सुर्खियों का केंद्र बनी फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को दिल्ली पुलिस की ओर से समन भेजा गया है। यूनिवर्सिटी में आज तोड़फोड़ की कार्यवाही भी की जा सकती है।

सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से राजधानी दिल्ली में पिछले सोमवार को हुए ब्लॉस्ट के बाद जांच का केंद्र बनी फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी से जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ को लेकर समन भेजा गया है।


उधर सोमवार को अलफलाह यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की कार्यवाही भी की जा सकती है। क्योंकि राजस्व विभाग ने उस पूरी जमीन का मुआयना और नापतोल की है जिस पर यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ है। जांच में सामने आया है कि यूनिवर्सिटी का कुछ हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया है, जिसे आज तोड़ा जा सकता है।Full View

Similar News