ट्रेलर की टक्कर से पिकअप चालक की मौके पर ही हुई मौत

शनिवार को ट्रेलर की चपेट में आने से पिकअप चालक की मौत हो गयी।;

Update: 2025-08-02 13:34 GMT

भरतपुर, राजस्थान में भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर डेहरा पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार को ट्रेलर की चपेट में आने से पिकअप चालक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम से सब्जी लेकर भरतपुर मंडी आ रही पिकअप का चालक जितेंद्र (22) सेवला गांव के पास तड़के टायर पंचर होने पर सड़क किनारे टायर बदल रहा था। उसी दौरान एक ट्रेलर ने उसके टक्कर मार दी। इससे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर का चालक और खलासी ट्रेलर छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने शव भरतपुर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है, जिनके भरतपुर पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News