सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की हुई मौत- मचा कोहराम
पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।;
छपरा, बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव निवासी सोनालाल महतो मोटरसाइकिल से मढ़ौरा से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुबारकपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में सोनालाल महतो की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।