रन फॉर यूनिटी में दौड़े डिप्टी सीएम- बोले बृजेश पाठक
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर शहर भर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित पदयात्रा एवं रन फॉर यूनिटी के दौरान सड़क पर दौड़ लगाई।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित पदयात्रा और रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र निर्माण में लोह पुरुष के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज देश का वर्तमान स्वरूप सिर्फ और सिर्फ सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और अदम्य साहस का ही परिणाम है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर शहर भर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होकर एकता के संदेश को आगे बढ़ा रहे हैं।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि आजादी के समय अंग्रेज भारत को कमजोर छोड़ना चाहते थे और वह देश की लगभग साढे 500 रियासतों को अलग-अलग बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल की कूटनीति, दूर दृष्टि और मजबूत नेतृत्व ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। इसी का परिणाम है कि भारत आज एकजुट हुआ है और एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप तैयार हुआ है।