सीएम की वार्निंग- लूट की तो अगले दिन लंगड़ाते मिलोगे

उन्होंने बताया कि पहले तो अब यूपी में अपराध नहीं होता है अगर कहीं पर लूट अथवा छिनेती की घटना हो भी जाती है

Update: 2025-11-18 10:55 GMT

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चोर, उचक्कों एवं बदमाशों को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि आज अगर कहीं लूट या छिनैती की घटना हो जाती है तो अगले दिन अपराधी लंगड़ाते हुए नजर आते हैं।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 72.78 करोड रुपए से निर्मित आधुनिक फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन करते हुए कहा है कि फोरेंसिक लैब सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि 8 साल के अंदर उत्तर प्रदेश में 219000 पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई है। देश के कई राज्यों के पास इतनी फोर्स भी नहीं है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में 60 244 पुलिस कर्मियों की भर्ती सरकार द्वारा राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई है।

उन्होंने बताया कि पहले तो अब यूपी में अपराध नहीं होता है अगर कहीं पर लूट अथवा छिनेती की घटना हो भी जाती है तो अगले दिन अपराधी लंगड़ाते हुए नजर आते हैं, वह इसलिए कि यह नया प्रदेश है जो अपराध और अपराधियों को स्वीकार नहीं करता है। उन्होंने कहा है कि अगर अपराध किया है तो उसकी कीमत निश्चित रूप से चुकानी पड़ेगी।Full View

Similar News