खाना खाने के लिए ढाबे पर रुके फौजियों का लोगों ने किया स्वागत-बरसाए फूल

हंसते-हंसते फौजी गाड़ी में सवार होकर अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गए।

Update: 2025-05-10 10:33 GMT

हापुड़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से युद्ध के हालात बन गए है। पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी से बने युद्ध के हालातों के बीच सुरक्षा के लिए जा रहे फौजियों की गाड़ी जब ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके तो स्थानीय लोगों ने उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछाते हुए फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में हाईवे पर खुले शिवा ढाबे पर रुके फौजियों का होना बताया जा रहा है।

सीमा पर दुश्मन का मुकाबला करने के लिए गाड़ी में सवार होकर जा रहे फौजी ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। आसपास के लोगों को जब ढाबे पर फौजियों के होने की जानकारी मिली तो अनेक लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और कतारबद्ध खड़े होकर फौजियों के खाना खाकर वापस लौटने का इंतजार किया।

भोजन करने के बाद जब फौजी अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे थे तो पहले से ही कतारबद्ध खड़े स्थानीय लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों के साथ फौजियों का स्वागत किया तथा उनके ऊपर फूलों की वर्षा की।

इस मौके पर फौजियों ने कहा कि वह देश की आन, बान और शान को बरकरार रखते हुए देशवासियों के मस्तक झुकने नहीं देंगे और उनके विश्वास को जरा भी नहीं टूटने देंगे।

हंसते-हंसते फौजी गाड़ी में सवार होकर अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गए।Full View

Tags:    

Similar News