पाक ने 20 दिन बाद BSF जवान को छोड़ा- अटारी वाघा बॉर्डर से लौटे वापस

इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें घर जाने दिया जाएगा।;

Update: 2025-05-14 06:20 GMT

नई दिल्ली। हिरासत में लिए गए सीमा सुरक्षा बल के जवान को पाकिस्तान ने छोड़ दिया है। वह अटारी वाघा बॉर्डर से वापस लौट आए हैं। जवान को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है।

बुधवार को पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान आए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान को छोड़ दिया है। 20 दिनों से पाकिस्तान की कैद में रह रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू अटारी वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए हैं। बीएसएफ ने इसकी पुष्टि की है।


बताया जा रहा है पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में चल रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को डीजीएमओ लेवल बातचीत के बाद छोड़ा गया है।

फिलहाल वह बीएसएफ के अधिकारियों के साथ मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल गए हैं। इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें घर जाने दिया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News