ऑपरेशन सिंदूर- राह पर आई ममता- अभिषेक डेलिगेशन में शामिल

तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान का नाम शामिल किया गया था।;

Update: 2025-05-20 09:37 GMT

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर एवं सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख बताने के लिए सांसदों के डेलीगेशन विदेशों में भेजे जाने को लेकर अपनी भागीदारी से मनाही करने वाली पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने सहयोग की राह पर आते हुए अभिषेक बैनर्जी को डेलिगेशन में शामिल कराया है। जबकि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान का नाम शामिल किया गया था।

मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख विदेशों में बताने के लिए तैयार किए गए सर्वदलीय सांसदों के डेलीगेशन में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी को शामिल किया गया है।


59 सदस्यों वाले डेलिगेशन में 51 नेता और आठ राजदूत शामिल किए गए हैं। तैयार किए गए डेलिगेशन में 31 सांसद जनतांत्रिक गठबंधन और तीन कांग्रेस तथा 20 दूसरे दलों के हैं।

पहले डेलिगेशन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान का नाम शामिल किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह अभिषेक बनर्जी डेलीगेशन में विदेश जाएंगे।

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ममता बनर्जी से बात की और टीएमसी ने इसके बाद एक्स पर डाली गई पोस्ट में लिखा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का चयन किया है।Full View

Tags:    

Similar News