ऑपरेशन सिंदूर- हो सकती है विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस- सोफिया..

कर्नल सोफिया कुरैशी और विग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहेंगी।;

Update: 2025-05-09 10:51 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जा सकती है। विदेश सचिव विक्रम मिश्री के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरेशी एवं विग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद रहेगी।

शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के मध्य ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की लगातार तीसरे दिन शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है।


जानकारी मिल रही है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिश्री के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहेंगी।

इससे पहले सात और आठ मई को भी केंद्र सरकार की ओर से विधिवत रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई थी।

उल्लेखनीय कि बृहस्पतिवार की देर रात पाकिस्तान की तरफ से भारत पर किए गए सभी हमलों को इंडियन आर्मी ने नाकाम कर दिया था और इस दौरान एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की सहायता से पाक की सभी मिसाइलों एवं ड्रोंस को मार गिराया था।Full View

Tags:    

Similar News