ऑपरेशन महादेव- सेना ने तीन आतंकी किए ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी
इंडियन आर्मी के जवानों की और से यह बड़ी कार्यवाही की गई है।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को एनकाउंटर के दौरान ढेर र कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि मारे गए आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लिडवास में हुई मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया है।
इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मिलिट्री के जवानों ने खुफिया जानकारी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान दूर से दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
सेना ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत इंडियन आर्मी के जवानों की और से यह बड़ी कार्यवाही की गई है।
उधर मिल रही मीडिया खबरों के मुताबिक मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं, हालांकि सेना की ओर से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।