अब देश के इन दो राज्यों में आया भूकंप- जमीन में 5 किलोमीटर..

भूकंप का केंद्र जमीन में 5 किलोमीटर की गहराई में होना बताया गया है।;

Update: 2025-07-21 06:24 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के अलावा अरुणाचल के ऊपरी सुबनसिरी इलाके में आए भूकंप के झटके लगते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। फिलहाल भूकंप के कारण दोनों ही स्थानों पर किसी तरह के जान माल के नुकसान की बात अभी तक सामने नहीं आई है।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार की देर रात आए भूकंप के झटके लगते ही लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। जमीन में तकरीबन 10 किलोमीटर की गहराई में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.01 मापी गई है।

भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों एवं मकानों से निकलकर बाहर आ गए थे, भूकंप के थमने के काफी देर बाद तक भी लोग अपने घरों के भीतर घुसने का साहस नहीं जुटा पाए। फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

इसी तरह अरुणाचल के ऊपरी सुबनसिरी इलाके में आए 3. 4 तीव्रता के भूकंप से लोगों के भीतर हलचल के साथ दहशत उत्पन्न हो गई। रविवार की देर रात आये इस भूकंप का केंद्र जमीन में 5 किलोमीटर की गहराई में होना बताया गया है।

यहां भी भूकंप की वजह से किसी तरह के जान और माल के नुकसान की बात अभी तक सामने नहीं आई है।Full View

Tags:    

Similar News