मेले में चाट पकौड़ी खाकर संकट में पडी 60 से ज्यादा बच्चों की जान

पकौड़ी की दुकानों पर से खरीदे गए व्यंजनों के खाने से 60 से भी ज्यादा बच्चे बीमार हो गए।;

Update: 2025-08-25 11:29 GMT

मुरादाबाद। फूलडोल मेला देखने के लिए पहुंचे 60 से भी ज्यादा बच्चे वहां लगी दुकानों से खरीदी गई चाट पकोड़ी खाकर बीमार हो गए हैं। घर लौटने के बाद बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद गांव में ही स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर सभी को उपचार दिया है।

जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खास में लगे फूलडोल मेले की रौनक उस समय बुरी तरह से फीकी पड़ गई जब मेले में लगी चाट पकौड़ी की दुकानों पर से खरीदे गए व्यंजनों के खाने से 60 से भी ज्यादा बच्चे बीमार हो गए।


मेले से लौटकर घर पहुंचे बच्चों की रात में ही तबीयत बिगड़ने लगी, बच्चों को उल्टी दस्त और पेट दर्द की जब शिकायत हुई तो गांव में चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया।

मामले की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल कैंप लगाकर बीमार हुए बच्चों का इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया जिससे उनकी हालत में सुधार हो गया।

एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मेले में लगी खाने पीने की चीजों की दुकानों पर साफ सफाई का पूरी तरह से अभाव था और खाने-पीने की चीज खुले में बेची जा रही थी। जिससे उन्हें खाने से बच्चे बीमार हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News