21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र- ऑपरेशन सिंदूर पर संग्राम...
मानसून सत्र में नियमों के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।;
नई दिल्ली। लोकसभा का मानसून सत्र अगले महीने की 21 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में घमासान होने के आसार हैं।
बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया है कि संसद का मानसून अगले महीने की 21 जुलाई से आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने इन तारीखों की सिफारिश की है और उसे मंजूरी के लिए अब महामहिम राष्ट्रपति के पास भेजा गया है।
केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा के मानसून सत्र की घोषणा ऐसे वक्त की गई है जब विपक्षी दलों की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने के लिए सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की जा रही है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने विपक्ष की संसद का विशेष सत्र बुलाने की डिमांड को लेकर पूछें गए सवाल के जवाब में कहा है कि मानसून सत्र में नियमों के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।
उन्होंने कहा है कि संसद के दोनों सदनों का सत्र 3 महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद 21 जुलाई की सुबह 11:00 बजे बुलाया गया है।