दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या- मर्डर के विरोध में हाईवे पर जाम

शहर में दूध की आपूर्ति करने के बाद सोमवार की देर रात अपने घर लौट रहा था।;

Update: 2025-07-08 11:06 GMT

बागपत। दूध की आपूर्ति करने के बाद घर लौट रहे दूध कारोबारी को रास्ते में मिले हमलावरों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। सवेरे घटना का पता चलने पर गुस्से में आए गांव वालों ने इस मर्डर के विरोध में हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को बड़ी मुश्किलों से समझा बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव संतोषपुर का रहने वाला 28 वर्षीय विपिन उर्फ गोंदू रोजाना की तरह शहर में दूध की आपूर्ति करने के बाद सोमवार की देर रात अपने घर लौट रहा था।

इसी दौरान बाघू रोड पर रास्ते में मिले बदमाशों ने दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की सवेरे गांव वालों को जब दूध कारोबारी का मर्डर कर दिए जाने का पता चला तो गुस्से में आए ग्रामीणों ने हाइवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया।


पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों ने हमलावरों का पता लगाकर उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठाई।

मामले की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराते हुए रास्ते को खुलवाया। पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News