मायावती का सपा कांग्रेस को अल्टीमेटम- बोली बाबासाहेब का किया अपमान..
अन्यथा बहुजन समाज पार्टी इनके खिलाफ सड़कों पर उतरने में देर नहीं करेगी।;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए सामने आते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि अगर बाबा साहेब का अपमान किया गया तो उनके मान सम्मान की लड़ाई के लिए बहुजन समाज पार्टी सड़कों पर उतरेगी।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीति को आगे बढ़ते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़ा होना चाहिए।
मायावती ने कहा है कि पहलगाम हमले की आड़ में किसी भी प्रकार की पोस्ट बड़ी या बयान बाजी के माध्यम से किसी भी राजनीतिक दल को घिनौनी राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कंफ्यूजन पैदा हो रहा है जो देश हित में ठीक नहीं है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि पहलगाम हमला मामले में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का भी कतई अपमान नहीं किया जाना चाहिए, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
अन्यथा बहुजन समाज पार्टी इनके खिलाफ सड़कों पर उतरने में देर नहीं करेगी।