कांवड़ मेला 2025- सोमवार से स्कूल कॉलेज बंद- जिले भर के आंगनबाड़ी...

स्कूल कॉलेजों को सोमवार 14 जुलाई से बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।;

Update: 2025-07-12 11:14 GMT

हरिद्वार। श्रावण मास की शुरुआत के साथ की विधिवत रूप से आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले भर के स्कूलों को सोमवार से बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद रख कर जाएंगे।

जिला प्रशासन की ओर से आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 में लगातार बढ़ रही कांवड़ियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिले भर के स्कूल कॉलेजों को सोमवार 14 जुलाई से बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत कहा गया है कि कांवड़ मेला 2025 के आयोजन के मददेनजर जिले भर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ अन्य सभी शिक्षण संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्र 14 जुलाई दिन सोमवार से बंद रखे जाएंगे।

जिला प्रशासन ने कहा है कि सोमवार से बंद किए जाने वाले स्कूल कॉलेज 23 जुलाई 2025 तक लगातार बंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी स्कूल कॉलेज खुला मिला तो प्रबंधन के खिलाफ संबंधित नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही आरंभ हो चुकी है। बड़ी संख्या में कांवड़िया गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो रहे हैं ।

तीर्थ नगरी में चारों तरफ से कांवड़ियों का लगातार पहुंचना जारी है, अनेक कांवड़िया तीर्थ नगरी के धार्मिक स्थलों का दर्शन पूजन करने के बाद गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं।

Tags:    

Similar News