पेड़ के नीचे सियार का मासूम पर हमला- जबा गया एक तरफ का गाल

जैसे की बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज माता-पिता ने सुनी, वह तुरंत दौड़-धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

Update: 2025-11-17 10:47 GMT

अलवर। खेत के अंदर खड़े पेड़ के नीचे खेल रही मासूम बच्ची पर सियार ने हमला बोल दिया और उसके एक तरफ के गाल को बुरी तरह से चबा गया, घायल हुई बच्ची को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

अलवर के माली खेड़ा के खेलड़ी पिचनोत गांव में रहने वाला रवि कुमार अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी दीवांशी के साथ जंगल में लकड़ी काटने को गया था।

इस दौरान जिस समय दीवांशी पेड़ के नीचे खेल रही थी तो इसी दौरान अचानक से निकलकर आए सियार ने खेत में घुसकर बच्ची पर हमला बोल दिया और बच्ची के एक तरफ के गाल को बुरी तरह से चबा लिया। जैसे की बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज माता-पिता ने सुनी, वह तुरंत दौड़-धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। दंपति को देखते ही सियार मौके से भाग कर जंगल में गायब हो गया।

लहू लुहान हुई बच्ची को लेकर परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां से गंभीर हालत के चलते बच्ची को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में एडमिट बच्ची का चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक बच्ची अभी तक भी असहाय दर्द और घबराहट में है।Full View

Similar News