पार्क में लिखे आई लव मोहम्मद के नारे- मॉर्निंग वॉक पर गए लोग भड़के

उन्होंने कहा है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Update: 2025-10-01 11:20 GMT

सोनीपत। योजनाबद्ध तरीके से असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हुए रात के अंधेरे में श्री राम पार्क के भीतर आई लव मोहम्मद, लव जिहाद और अरबी भाषा में 786 जैसे नारे लिख दिए। मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे लोगों ने जब पार्क में यह नारे लिखे देखे तो भड़के लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने नारों के ऊपर फिलहाल पेंट करा दिया है।

हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई है। शहर के मुरथल रोड पर स्थित श्रीराम पार्क में असामाजिक तत्वों ने आई लव मोहम्मद, लव जिहाद एवं अरबी भाषा में 786 जैसे नारे लिख दिए।


रोजाना की तरह बुधवार की सवेरे मॉर्निंग वॉक को पहुंचे लोगों ने जब पार्क के भीतर यह नारे लिखे हुए देखें तो बुरी तरह से भड़के लोगों ने वहां पर हंगामा कर दिया। श्री राम पार्क में लगे झूलों पर पीले रंग से कुछ लिखा हुआ था।

तभी वहां सबेरे की सैर करने पहुंचे एक बुजुर्ग ने बताया कि यह आई लव मोहम्मद तथा अन्य नारे लिखे हुए हैं। लोगों का कहना था कि निश्चित ही यह नारे रात के अंधेरे में लिखे गए होंगे।

तुरंत डायल 112 टीम को मामले की जानकारी दी गई, सूचना मिलते ही सेक्टर- 27 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस की टीम ने तुरंत पेट मंगवा कर श्री राम पार्क के भीतर लिखे गए नारों को मिटवा दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जिसके अंतर्गत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News