कैंची मोड़ के पास टूटा राजमार्ग- चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे फिर बंद

चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है।

Update: 2025-08-28 11:09 GMT

मंडी। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सड़कों पर टूट रहा कहर लोगों की राह में बाधाएं खड़ी कर रहा है। कैंची मोड़ के पास नेशनल हाईवे के पूरी तरह से टूट जाने की वजह से चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है।

बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के पंडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड के पास नेशनल हाईवे के पूरी तरह से टूट जाने की वजह से चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है। इस बार हाईवे के जल्दी बहाली के असर बहुत ही कम है।

नेशनल हाईवे पूरी तरह से जमीन में धंस गया है, जिसके चलते अब यहां से पैदल चलने का भी रास्ता नहीं बचा है।

बीती रात इलाके में हुई मूसलाधार बारिश के कारण यहां हाईवे का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। हालांकि हाईवे पर बीती रात को बनाला के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण हाईवे पहले से ही बंद था।

माल ढोने वाली बड़ी गाड़ियों को पहले से ही 9 मिल के पास रोक कर रखा गया था। बनाला में हाईवे को आज बहाल किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही कैंची मोड़ के पास हाईवे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

बनाला में गिरे पत्थरों को तो आज हटा दिया जाएगा, लेकिन कैंची मोड़ के पास क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की मरम्मत करने या फिर वैकल्पिक मार्ग तैयार करने में अभी लंबा समय लग सकता है।Full View

Tags:    

Similar News