गोगामेड़ी के दर्शन कर लौट रहे युवकों पर गिरा हाई टेंशन तार- 3 ने....

पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Update: 2025-09-02 12:05 GMT

हिसार। हनुमानगढ़ जनपद में गोगामेड़ी के दर्शन कर वापस लौट रहे बाइक सवार चार श्रद्धालुओं पर 11000 वोल्ट की हाई टेंशन तार लाइन का तार टूट कर गिर गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

मंगलवार को हरियाणा के हिसार में हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर चार युवकों पर गिर गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों ने तड़प तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।


मौत का निवाला बने तीनों युवक राजस्थान के हनुमानगढ़ जनपद में स्थित गोगामेड़ी के दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। मिर्जापुर रोड पर दर्शन अकादमी के सामने हुई घटना में मौत का निवाला बन तीनों युवकों की पहचान सुलखनी गांव के रहने वाले बंटी, संदलाना गांव के निवासी राजकुमार और अमित के रूप में हुई है।

हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने युवकों को तड़पता हुआ देखकर पावर हाउस को फोन कॉल कर घटना की जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि बिजली की आपूर्ति जानकारी दिए जाने के तकरीबन आधे घंटे बाद काटी गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News