केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले आधा सैकड़ा वोटर कार्ड- कई जली....
जिलाधिकारी विवेक श्रोतिय ने इस मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।;
टीकमगढ़। केंद्रीय मंत्री के सरकारी बंगले के पास से तकरीबन 43 वोटर आईडी कार्ड बरामद होने से सनसनी फैल गई है, मुख्य बात यह है कि इनमें से कई वोटर कार्ड जली हालत में मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और पटवारी समेत प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आईडी वोटर कार्ड को जब्त कर लिया है।
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के टीकमगढ़ के सिविल लाइन रोड स्थित सरकारी बंगले के पास से 43 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।
तहसीलदार और पटवारी समेत प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बरामद किए गए इन वोटर आईडी कार्ड में कई जली हालत में मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्हें जलाने की कोशिश की गई है।
आईडी वोटर कार्ड को जब्त करने वाली टीम का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने बरामद हुए वोटर आईडी कार्ड के दुरुपयोग की आशंका जताई है।
उधर सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने तहसीलदार को इस मामले की सूचना देने के साथ-साथ प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि बरामद हुए वोटर आईडी कार्ड के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में दिए गए लाभों की जांच होनी चाहिए। जिलाधिकारी विवेक श्रोतिय ने इस मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।