मॉर्निंग वॉक पर निकले दरोगा पर आवारा कुत्ते का अटैक- नोच डाला पैर
अब उन्हें दिल्ली के अस्पताल में जाकर सीरम लगवाने की सलाह दी गई है।;
मेरठ। बदमाशों की कंपकंपी छुडाकर रख देने वाले दरोगा पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया, नीचे गिराकर कुत्ते ने दरोगा को दो स्थानों से काट डाला। मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्ते को भगाकर दरोगा को प्रायमरी ट्रीटमेंट दिलाया। एंटी रैबीज सीरम लगवाने को जिला अस्पताल पहुंचे दरोगा को सीरम नहीं मिल सका।
महानगर के राजकीय संप्रेषण गृह किशोर में तैनात महानगर के प्रभात नगर में रहने वाले दरोगा सुनील उपाध्याय मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे।
वापस लौट रहे दरोगा जब गली नंबर-6 पहुंचे तो उसी समय पीछे से आए कुत्ते ने दरोगा के ऊपर हमला बोल दिया, अचानक हुए इस हमले से घबराये दरोगा गली में गिर गए, इस दौरान कुत्ते ने उनके पैर में दो स्थानों पर काट लिया। गली में गिरने से दरोगा के हाथ में चोट भी आई है।
मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने हमला करने वाले कुत्ते को वहां से किसी तरह खदेड़ा और दरोगा को डॉक्टर के पास ले जाकर प्रायमरी ट्रीटमेंट दिलाया।
बताया जा रहा है कि एंटी रेबीज सीरम लगवाने के लिए जब दरोगा जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि अस्पताल में सीरम नहीं है। अब उन्हें दिल्ली के अस्पताल में जाकर सीरम लगवाने की सलाह दी गई है।