नवजात की 5 लाख रुपए में डील- 5 के खिलाफ FIR- नर्सिंग होम..
मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 21 साल की अविवाहित युवती ने गोवंडी के नर्सिंग होम में एक बच्चे को जन्म दिया था।
मुंबई। प्रीमेच्योर डिलीवरी के अंतर्गत पैदा हुए हुए नवजात का ₹500000 में सौदा किया गया। महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ नवजात की डील करने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 21 साल की अविवाहित युवती ने गोवंडी के नर्सिंग होम में एक बच्चे को जन्म दिया था। प्रीमेच्योर डिलीवरी के अंतर्गत उत्पन्न हुए नवजात का ₹500000 में सौदा कर दिया गया था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सोशल वर्कर की मदद से आरोपियों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ नवजात का सौदा करने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि नवजात की डील के मामले की जांच की जा रही है और नर्सिंग होम की गतिविधियों को भी पुलिस द्वारा जांच के दायरे में लिया गया है।