मुस्लिमों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन- फूंका आतंकवाद का पुतला

इस दौरान कहा गया कि देश में किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Update: 2025-11-17 07:31 GMT

मुजफ्फरनगर। मुस्लिम पसमांदा समाज ने सड़क पर उतरकर देश की राजधानी दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुई आतंकी घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और आतंकवाद का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।

सोमवार को हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के बैनर तले पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग शहर के अहिल्याबाई चौक पर इकट्ठा हुए और उन्होंने आतंकवाद का पुतला दहन कर देश की राजधानी दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुई आतंकी घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन कर रहे लोग अपने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर आतंकवाद के विरोध में नारे बुलंद कर रहे थे। इस दौरान कहा गया कि देश में किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद, पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर और हाफिज सईद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।Full View

Similar News