बैंक के सामने ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग- मची अफरा तफरी

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन खतरे को देखते हुए उनकी हिम्मत जवाब दे गई।

Update: 2025-11-17 10:29 GMT

बिजनौर। बैंक के सामने रखे गए ट्रांसफार्मर में अचानक लग जाने से आसपास रहने वाले लोगों के साथ बैंक प्रबंधन में भी बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन खतरे को देखते हुए उनकी हिम्मत जवाब दे गई।

सोमवार को बिजनौर जनपद के धामपुर कस्बे के कालागढ़ रोड पर नैनीताल बैंक के सामने विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई।


प्रातः तकरीबन 10:45 पर लगी ट्रांसफार्मर में आग को देखकर इलाके के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ट्रांसफार्मर से पहले धुआं उठना शुरू हुआ और थोड़ी ही देर बाद उसमें लगी आग से लपटें निकलने लगी।

आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि आसपास की दुकानों को भी उससे खतरा महसूस होने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आग बुझाने का आरंभिक प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन खतरे को देखते हुए उनकी हिम्मत जवाब दे गई।


सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तत्परता के साथ आग बुझाने के काम में जुट गई, काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझने के बाद भी ट्रांसफार्मर से निकल रहे धुएं को देखते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अब वहां पर सुरक्षा घेरा बनाया है।Full View

Similar News