ट्रक के साथ हुई टक्कर में कार के उड़े परखच्चे- चली गई कई लोगों की जान

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-08-20 11:15 GMT

कोटा। हाईवे पर हुए बड़े हादसे में ट्रक की टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए चार अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बुधवार को कोटा- उदयपुर हाईवे पर धनेश्वर टोल से तकरीबन 5 किलोमीटर पहले हुए हादसे में तेज रफ्तार ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। बूंदी जनपद के डाबी थाना क्षेत्र में सवेरे के समय हुई ट्रक की टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत डाबी सीएचसी पर ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सीरियस कंडीशन के चलते घायल हुए अन्य लोगों को कोटा के लिए रेफर किया गया है, जहां तीन और लोगों की मौत हो गई।

बाकी बचे घायलों का कोटा में इलाज चल रहा है। घायल हुए लोगों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News