पुलिस का पुण्यार्थ-4 साल से बिछड़े को तलाशकर अपनों से मिलाया

4 साल से लापता चल रहे व्यक्ति को तलाश कर अपनों से मिलने का काम किया है

Update: 2025-12-17 10:17 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नौकरों के सत्यापन अभियान के अंतर्गत जनपद की तितावी पुलिस ने दिन निकलते ही पुण्यार्थ का काम करते हुए 4 साल से लापता चल रहे व्यक्ति को तलाश कर अपनों से मिलने का काम किया है। पीड़ित ने पुलिस को अपनों से मिलने को ढेरों दुआएं दी है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना नीरज सिंह एवं थानाध्यक्ष तितावी पवन कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे नौकर सत्यापन अभियान के अंतर्गत थाना तितावी पुलिस के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह एवं सब इंस्पेक्टर नवनीत याद की टीम ने आज लगभग 04 वर्षों से गुमशुदा व्यक्ति शैलेंद्र उर्फ शंकर पुत्र जगदीश चन्द्र, निवासी ग्राम ब्रजपुर, जनपद मैनपुरी को सकुशल तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

अपने गुमशुदा सदस्य को सकुशल पाकर परिजन अत्यंत प्रसन्न हुए तथा मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News