सांसों पर संकट बरकरार-कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार

लोगों की सांसों पर संकट गहरा गया है। राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार जा पहुंचा है।

Update: 2025-12-17 10:21 GMT

नई दिल्ली। राजधानी की हवा लोगों के जिंदा रहने के लिए जरूरी सांस लेने के काबिल भी नहीं रह गई है। सवेरे धुंध और कोहरे के साथ स्मॉग की मोटी चादर दिखाई देने से लोगों की सांसों पर संकट गहरा गया है। राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार जा पहुंचा है।

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दमघोंटू हवा से लोगों को हो रही परेशानी को सवेरे के समय वातावरण में व्याप्त घने कोहरे और ठंड ने और अधिक बढ़ा दिया है। सवेरे के समय धुंध के साथ कोहरा और स्मॉग की मोटी चादर की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद ही कम रही है।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के मुताबिक सवेरे राजधानी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 381 दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सवेरे 7:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 377, आनंद विहार में 406, अशोक विहार में 410, आया नगर में 339, बवाना में 430, बुराड़ी में 376 और चांदनी चौक इलाके में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया है।

Similar News