जिगर के टुकड़े को जंगली जानवर के जबड़े से खींच लाई मां
जिसके चलते मां बेटी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
आगरा। 3 साल की बेटी को बचाने के लिए ममतामई मां जंगली जानवर से इस कदर भिड़ गई कि 3 मिनट तक उससे लड़ती रही मां के साहस को देखकर जनवरी जंगली जानवर को परास्त होकर मौके से भागना पड़ा। जंगली जानवर के हमले में घायल हुई मां बेटी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में रहने वाली रीमा की बेटी घर के भीतर खेल रही थी, इसी दौरान घर के भीतर जंगली जानवर घुस आया और वह बच्ची को जबड़े में दबाकर वहां से ले जाने की कोशिश करने लगा।
बच्ची की चीख पुकार को सुनकर दौडी मां के ऊपर जंगली जानवर ने हमला बोल दिया, लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और वह बेटी को जबड़े में दबाकर ले जाने वाले जंगली जानवर के साथ भिड़ गई।
हालात ऐसे हुए कि महिला ने यह देखना भी उचित नहीं समझा कि उसकी बेटी को जबड़े में दबाकर ले जाने की कोशिश करने वाला कौन सा जानवर है? उसे केवल अपनी बेटी की जान दिखाई दे रही थी, जिसके चलते वह 3 मिनट तक जंगली जानवर के साथ लड़ती रही।
बाद में महिला के साहस के आगे जंगली जानवर की हिम्मत जवाब दे गई और वह बच्ची को छोड़कर जंगल में भाग गया। जंगली जानवर के हमले में बच्ची के सिर और चेहरे पर काटने के निशान है। महिला को भी जंगली जानवर से लड़ते समय चोट आ गई। जिसके चलते मां बेटी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।