चलती ट्रेन में खेल जुआ- शैंपू लगा किया स्नान-UP लौंडे को ढूंढ रही RPF

सोशल मीडिया पर युवक की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरपीएफ चर्चाओं में आए यूपी के लौंडे को तलाश कर रही है।

Update: 2025-11-09 07:59 GMT

झांसी। सवारियों के आने-जाने के लिए रेल विभाग द्वारा संचालित की जा रही रेलगाड़ी को अपना घर समझकर युवक ने चलती ट्रेन में जुआ खेला और फिर कोच में बाल्टी भरकर शैंपू लगाते हुए स्नान किया। सोशल मीडिया पर युवक की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरपीएफ चर्चाओं में आए यूपी के लौंडे को तलाश कर रही है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर युवक की अलबेली करतूत का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे झांसी से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन का होना बताया जा रहा है।


इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई वीडियो में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे के गेट पर खड़ी एक महिला अचंभित होकर चड्डी बनियान पहनकर आराम से बाल्टी मग की सहायता से स्नान कर रहे युवक को देख रही है। अपने बालों में पूरी तरह शैंपू लगाकर स्नान करने वाले युवक की इस हरकत से ट्रेन में पैसेंजर नहीं चढ़ पा रहे थे।

बताया जा रहा है कि इससे पहले युवक ने ट्रेन के इसी डिब्बे में अन्य पैसेंजर के साथ जुआ खेला और उसका वीडियो बनाकर लिखा कि यूपी के लौंडे है कहीं भी शुरू हो जाते हैं।


युवक की अजीबो गरीब करतूत का वीडियो सामने आने के बाद अब रेलवे प्रशासन यूपी के लौंडे के खिलाफ कार्यवाही में जुट गया है। रेलवे पुलिस चलती ट्रेन में जुआ खेलने के साथ-साथ स्नान करने वाले यूपी के लौंडे को तलाश कर रही है। फिलहाल उत्तर प्रदेश के इस लौंडे की पहचान झांसी के प्रमोद श्रीवास के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यूपी के लौंडे का यह वीडियो 1 नवंबर का होना बताया जा रहा है।Full View

Similar News