फोटो एवं REEL के लिए विदेशी महिला ने उतार फेंकी लाज- अब हो रही ट्रोल

उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में गंगा में उतरी विदेशी महिला का डुबकी लगाते वीडियो सामने आया है।

Update: 2025-10-24 07:02 GMT

ऋषिकेश। बिकिनी पहनकर गंगा स्नान के लिए गंगाजल में घुसी महिला ने REEL और फोटो के लिए अपनी लाज को भी उतार फेंका। ऋषिकेश में फोटोशूट कराने वाली विदेशी महिला ने गंगा में उतर माला भी फेंकी। यूजर्स बोले नागा भी ऐसे ही स्नान करते हैं।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में गंगा में उतरी विदेशी महिला का डुबकी लगाते वीडियो सामने आया है।


तकरीबन 30 सेकंड के वायरल हो रहे इस वीडियो में विदेशी महिला बिकिनी पहनकर गंगा में हर हर महादेव बोलते हुए जल में डुबकी लगाती नजर आ रही है।

खुद को शिव भक्त साबित करने वाली महिला ने अपने गले में काफी मालाएं पहनी हुई है, साथ ही माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है।

शुक्रवार को वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस तेज हो गई है, कुछ यूजर्स विदेशी महिला की इस हरकत को घिनौना कार्य बताते हुए उसके कार्य को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं तो कुछ इस महिलाओं की आजादी से जोड़ते हुए विदेशी महिला के सपोर्ट में भी उतर गए हैं।

एक्स पर इस मामले को लेकर की गई एक पोस्ट में एक यूजर्स ने नागा साधुओं की फोटो लगाकर कैप्शन में लिखा है कि कुछ लोग नंग-धड़ंग नहाते हैं तब उनकी भावनाएं कहां मर जाती है?Full View

Tags:    

Similar News