लाखों की चोरी का खुलासा- बडी धनराशि बरामद- दो नाबालिगों ने अंजाम..

चोरी की यह वारदात दो नाबालिगों ने अंजाम दी थी, जिन्हें हिरासत में लिया गया है।

Update: 2025-10-24 11:09 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने नुमाइश कैंप इलाके में स्थित घर के भीतर से हुई चोरी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक बड़ी धनराशि बरामद की है। चोरी की यह वारदात दो नाबालिगों ने अंजाम दी थी, जिन्हें हिरासत में लिया गया है।

शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा की अगवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर उधम सिंह, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कपूर, कांस्टेबल मोनू कुमार तथा कांस्टेबल विवेक कुमार की टीम ने थाना क्षेत्र में हुई तकरीबन साढ़े चार लाख रुपए की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो नाबालिग अपराधियों को हिरासत में लिया है।

शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नुमाइश कैंप स्थित घर के भीतर से 18 एवं 19 अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा 450000 रुपए की चोरी की घटना अंजाम दी गई थी। थाना सिविल लाइन पर घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर वारदात के खुलासे के लिए पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गई थी।

शुक्रवार को गठित की गई टीम ने चोरी की इस बड़ी घटना का सफल अनावरण करते हुए दो बाल अपचारियों को गन्ना फार्म हाउस के गेट से हिरासत में लिया है।

दोनों बाल अपचारियों की निशानदेही पर पुलिस ने मकान से चोरी की गई धनराशि में से 3 लाख 40 हजार रुपए की नकदी बरामद कर ली है। पुलिस घटना के संबंध में आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News