कबाड़ की दुकान में लगी आग- बुरी तरह से डरे लोग घर छोड़कर भागे

घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी दुकान में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

Update: 2025-10-24 11:19 GMT

गोरखपुर। कबाड़ की दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया, आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर बुरी तरह से दहशत में आए लोग अपने घरों को छोड़कर मौके से भाग गए। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी दुकान में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

जनपद के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर में कबाड़ की दुकान करने वाले मुस्तकीम बृहस्पतिवार की देर शाम अपनी दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। पीपरपुर मोहल्ले में रहने वाले मुस्तकीम को घर पहुंचने के बाद सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है।


इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को फोन कॉल कर घटना की जानकारी दे दी। जब तक पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे उस समय तक कबाड़ की दुकान में लगी आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी।

आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायरकर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। कबाड़ की दुकान में प्लास्टिक भरा होने की वजह से फायर कर्मियों को आग बुझाने में बड़ी दिक्कतें सामने आई।

तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मी दुकान में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। लोगों का कहना है कि यदि फायर कर्मियों द्वारा समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के घर भी आग की चपेट में आ जाते। आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।Full View

Tags:    

Similar News