बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग-एक..
दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भिंड। नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े अंजाम दी गई फायरिंग की घटना में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने को लेकर हुए विवाद में दो लड़कों ने पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोलियों की चपेट में घायल हुए एक कर्मचारी को सीरियस कंडीशन की वजह से ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
शनिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक भिंड जनपद के नेशनल हाईवे- 719 पर स्थित लोधी पेट्रोल पंप पर सवेरे के समय दो युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे, लेकिन दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था।
सरकार के आदेशों के मुताबिक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बिना हेलमेट उन्हें पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी और गाली गलौज होने लगी।
विवाद बढ़ने के बाद दोनों आरोपी अपने घर पहुंचे और वहां से एक लाइसेंसी बंदूक और एक अवैध हथियार लेकर वापस लौटे पेट्रोल पंप पर पहुंचे दोनों युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।
अचानक गोलियां चलने से मौके पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक कर्मचारी को युवकों द्वारा हथियार से चलाई गई गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
पेट्रोल पंप पर फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अतुल भदोरिया पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर ली लेकिन पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।
डीएसपी दीपक तोमर ने बताया है कि फायरिंग में घायल हुए कर्मचारी को अस्पताल भेजा गया है, जहां से सीरियस कंडीशन के चलते उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया है कि फायरिंग कर फरार हुए दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।