मिश्री बाजार के पास हुआ धमाका- इतने लोग हुए घायल

दमकल विभाग के जवानों ने पहुंच कर स्थिति को संभाला और साक्ष्य एकत्र किये।

Update: 2025-10-09 03:51 GMT

कानपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के मूलगंज क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले मिश्री बाजार में बुधवार शाम दो स्कूटियों में तेज धमाका होने से अफरातफरी मच गयी।

पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने पत्रकारों को बताया कि शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर घनी आबादी वाले मिश्री बाजार में एक खिलौने की दुकान के सामने खड़ी दो स्कूटियों में तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण दुकान की फाल्स सीलिंग गिर गयी और धुआं भर गया। धमाके की चपेट में आने से आठ लोग घायल हो गये जिनमें दो को मामूली चोट आयी जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

उन्होने बताया कि गंभीर रुप से घायल चार लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है जबकि दो का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है। उन्होने बताया कि घायलों में एक अश्विन कुमार की स्कूटी में विस्फोट हुआ है जिनका कहना है कि वह इलेक्ट्रिक बल्व की झालर खरीदने बाजार आये थे जबकि दूसरी स्कूटी के स्वामी का भी पता चल गया है जो गोविंदनगर के निवासी है और उनसे संपर्क साधा जा रहा है। घायलों में एक कूड़ा बीनने वाली महिला भी शामिल है।

लाल ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम,बम निरोधक दस्ते,दमकल विभाग के जवानों ने पहुंच कर स्थिति को संभाला और साक्ष्य एकत्र किये। धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। दीपावली नजदीक होने के कारण विस्फोट का कारण स्कूटी में रखे पटाखे हो सकते हैं अथवा यह किसी अराजक तत्व की शरारत हो सकती है। फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है।

उन्होने लोगों से अफवाह से बचने और संयम बरतने की अपील की है और विश्वास दिलाया है कि विस्फोट के सही कारणों का पता जल्द चल जायेगा।

Tags:    

Similar News