कांवड़ शिविरों की चोरी में महिलाओं की एंट्री-चोरनी ले उड़ी कांवड़िए...
महिला की यह करतूत उसे देख रही तीसरी आंख ने अपने भीतर कैद कर ली है।;
खतौली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के अंतर्गत पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाए गए शिविरों की चोरी में महिलाओं की एंट्री हो गई है। कुर्सी पर बैठी चोरनी मौका लगते ही आराम कर रहे एक कांवड़िया का मोबाइल अंटी में लगाकर फुर्र हो गई। महिला की यह करतूत उसे देख रही तीसरी आंख ने अपने भीतर कैद कर ली है।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के अंतर्गत तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न देवालयों की तरफ बढ़ रहे शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए खतौली थाना क्षेत्र के जानसठ रोड पर राम सिंह काॅम्पलेक्स में समाज सेवियों द्वारा कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है। जिसमें शिव भक्तों के लिए भोजन प्रसाद, चाय, नाश्ते के साथ रात्रि में ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।
रविवार की रात अनेक शिव भक्त कांवड़िया शिविर में भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद रात्रि का आराम कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला कुर्सी पर बैठी हुई थी, उसके सामने जमीन पर बिछी तिरपाल पर कांवड़िया सो रहे थे।
काफी देर तक वातावरण की गतिविधियों का अवलोकन करती रही महिला को जैसे ही मौका हाथ लगा वैसे ही उसने गहरी नींद में सो रहे कांवड़िया के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया और उसे अपनी अंटी में लगाकर वहां से चलती बनी।
मोबाइल चोरी की इस घटना का सोमवार की सवेरे उस समय पता चला जब नींद से जागे कांवड़िया ने अपना मोबाइल फोन निकाल कर किसी से बात करना चाही। लेकिन मोबाइल गुम हुआ देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।
मामले का पता चलने पर शिविर आयोजकों की ओर से शिविर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जब चेक किए गए तो एक फुटेज में महिला की यह बड़ी करतूत कैद हुई मिली है।
आयोजकों ने चोरनी महिला की वीडियो फुटेज जारी करते हुए आम जनमानस से आग्रह किया है कि वह शिविरों में चोरी करने वाली महिला से सावधान रहे।