ऊर्जा मंत्री का ऑपरेशन सुधार जारी- बस्ती के SE को किया सस्पेंड
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि सुधर जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की किरकिरी कराने पर तुले अधिकारियों की कार गुजरी को लेकर ऑपरेशन सुधार आरंभ करने वाले प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने अब बस्ती के SE को सस्पेंड कर दिया है। उपभोक्ता देवों भव: का नारा देने वाले ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि सुधर जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार सिंह ने एक उपभोक्ता की बिजली विभाग के अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद बस्ती के SE प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के माध्यम से विभाग के अधिकारियों की कार्य शैली पर एक बार फिर से सवाल खड़े करते हुए लिखा है कि कई बार के सांसद रह चुके एक वरिष्ठ नेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो भेज कर कार्यवाही करने को कहा है।
उन्होंने कहा है कि तीन दिन पहले भी मैंने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के चेयरमैन, णहा प्रबंधक और अन्य अधिकारियों से कड़े शब्दों में कहा था कि 1912 की टोल फ्री व्यवस्था या अन्य टेक्नोलॉजी आधारित व्यवस्था मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती है, लेकिन विकल्प नहीं।