कांग्रेस MLA के ठिकानों पर ED की छापेमारी- ऑनलाइन गेमिंग एवं....

एक विधेयक पेश किया गया है, जिसे सदन में पारित भी कर दिया गया है।;

Update: 2025-08-22 08:28 GMT

बेंगलुरु। ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम द्वारा कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही किए जाने से राजनीतिक हल्कों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र पप्पी तथा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।

शुक्रवार को कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक के. सी. वीरेंद्र पप्पी तथा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर सुरक्षा बलों की सुरक्षा के बीच प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने छापा मार कार्यवाही का काम शुरू किया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक तथा अन्य के ठिकानों पर की जा रही यह छापामार कार्रवाई ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों की केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े ऐप पर प्रतिबंध को लेकर एक विधेयक पेश किया गया है, जिसे सदन में पारित भी कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News