भारत में हिली धरती- लगे भूकंप के झटके- दोपहर के समय आया हल्लन

रिक्टर स्केल पर आ जाए भूकंप की तीव्रता 5.4 होना बताई गई है।

Update: 2025-11-09 09:06 GMT

नई दिल्ली। धरती के नीचे हलचल शुरू होते ही लगे भूकंप के झटकों से घबरा कर लोग अपने मकान एवं दुकानों को राम नाम पर खुले छोड़ते हुए खुले मैदान में आ गए। रिक्टर स्केल पर आ जाए भूकंप की तीव्रता 5.4 होना बताई गई है।

रविवार को अंडमान के पास समुद्र में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर आज आये इस भूकंप की तीव्रता 5.4 होना बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र तकरीबन 90 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप के यह झटके दोपहर 12:06 पर महसूस किए गए हैं। फिलहाल भूकंप के बाद हुए नुकसान की बाबत अभी तक कहीं से भी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

भूकंप के झटकों से बुरी तरह से डरे सहमें लोग अपने घरों एवं मकानों को राम नाम पर खुले ही छोड़ते हुए अपनी जान बचाने को सड़क या खुले स्थान पर पहुंच गए थे। धरती के नीचे हलचल बंद होने के काफी समय बाद भी लोगों की हिम्मत अपने घरों में घुसने की नहीं हुई।Full View

Similar News