दिन निकलते ही भूकंप ने दिए झटके- दहशत में आए लोग निकल बाहर
उधर सरकारी टीमें हालातों की जांच में जुट गई है।;
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के दिबांब घाटी में भूकंप ने झटके देकर लोगों को नींद से जगा दिया। भूकंप के झटके लगते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। सरकारी टीमें हालातों की जांच कर रही है।
रविवार को अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है।
जैसे ही भूकंप के झटके लगने शुरू हुए वैसे ही नींद में सो रहे लोग जागकर तुरंत अपने घरों से निकलकर बाहर खुले स्थानों पर आ गये, भूकंप के झटके बंद होने के बाद लोगों की हिम्मत काफी देर बाद तक भी अपने घरों में लौटने की नहीं हुई।
भूकंप की इस घटना में अभी तक किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है। उधर सरकारी टीमें हालातों की जांच में जुट गई है।