सुबह सुबह हिली धरती-दिल्ली,NCR व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके
हरियाणा के कई इलाकों में हिली धरती ने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। घरों के खिड़की, दरवाजे और पंखे हिलते देख लोग दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।
बृहस्पतिवार को देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में हिली धरती ने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया।
यह भूकंप सवेरे के समय उस वक्त आया जब लोग अपने काम धंधे पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। अचानक से धरती के नीचे हलचल हुई और पब्लिक को भूकंप के झटके महसूस होने लगे।
घर के खिड़की, दरवाजों के साथ जब पंखे भी हिले तो लोग दहशत के मारे अपने घरों से निकलकर बाहर सड़क या खुले स्थान पर आ गए।
बृहस्पतिवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में होना बताया गया है।