तड़के तड़क STF ने मार गिराया एक लाख का इनामी बदमाश - कार्बाइन बरामद

वांछित चल रहे एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया है।;

Update: 2025-08-23 04:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लूट और हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कई दुर्दांत अपराधियों को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। आज भी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक लाख रूपये के इनामी बदमाश शंकर प्रसाद कनौजिया को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है। शंकर प्रसाद कनौजिया के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे जिनमें शंकर प्रसाद कनौजिया वांछित चल रहा था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ को सूचना मिली कि आज तडके तड़क एक लाख रुपए का इनामी बदमाश शंकर प्रसाद कनौजिया आजमगढ़ के जहानाबाद थाना इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। बताया जाता है यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने इस सूचना के बाद इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को घेर लिया। बताया जाता है कि एक लाख रूपये के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया जिसमें पुलिस टीम ने भी फायरिंग कर दी।

बताया जाता है कि इस एनकाउंटर में एक लाख रूपये का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस ने उसके पास से एक कार्बाइन , एक 9 MM का पिस्टल तथा भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जाता है कि एक लाख के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर जुलाई 2024 में यूपी के जनपद महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का गाड़ी सहित अपहरण कर लिया था तथा लूट के बाद उसकी हत्या कर दी थी। जिसमें इस पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित हुआ था।Full View

Tags:    

Similar News