पत्नी से हुआ झगड़ा ले गया जिला समाज कल्याण अधिकारी की जान
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रतापगढ़। छुट्टी पर आए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फोन पर पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद मौत को गले लगाते हुए कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशव राय में रहने वाले जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सिंह अपनी ड्यूटी पर आजमगढ़ जाने के लिए तैयार हुए थे।
इसी बीच उनके फोन की घंटी घनघनाई और रिसीव किए जाते ही उनकी पत्नी से बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ। इसके बाद तनाव में आए जिला समाज कल्याण अधिकारी अपने कमरे में पहुंचे और वहां जाकर फांसी लगा ली।
परिवार वालों का कहना है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सिंह का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था और ससुराल के लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे।
कमरे के भीतर घुसे जिला समाज कल्याण अधिकारी जब तकरीबन 15 20 मिनट तक बाहर नहीं निकले तो छोटे भाई रोहित ने दरवाजा खटखटाया, अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर जब खिड़की से झांककर देखा गया तो अंदर भाई का शव गमछे के सहारे फंदे से झूल रहा था।
भाई ने तुरंत शोर मचाकर लोगों को बुलाया। मामले की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।